पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो गई है. कई पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा करते हुए, टिकट के लिए पार्टी कार्यालय पहुंच रहे हैं. रविवार को राजधानी स्थित सभी राजनीतिक दलों के दफ्तर में काफी संख्या में नेता पहुंचे. कांग्रेस ऑफिस सदाकत आश्रम में भी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ देखने को मिली.
कांग्रेस बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे कार्यकर्ताओं से घिरे हुए बता दें कि सदाकत आश्रम में सैकड़ों की संख्या में टिकट की चाहत में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. वो सभी काफी देर तक लाइन में लगे रहे. वहीं, कई कार्यकर्ताओं ने तो अपने नेता से मिलने के लिए घंटों इंतजार किया. अपने समर्थकों के साथ टिकट की दावेदारी करने पहुंचे नेताओं से सदाकत आश्रम खचाखच भरा रहा.
नेताओं का बायोडाटा लेते कांग्रेस बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे 3 घंटे तक जिलाध्यक्षों के साथ बैठक
बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आए कांग्रेस बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अविनाश पांडे और उनकी टीम ने सदाकत आश्रम में करीब 3 घंटे तक राज्य के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. इसके बाद वो और उनकी टीम एक-एक कर सभी दावेदारों से बायोडाटा लेना शुरू कर दिया और कईयों से तो बातचीत भी की. लेकिन बायोडाटा लेने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपाधापी की स्थिति हो गई. नेता टेबल पर चढ़कर अविनाश पांडे को अपना बायोडाटा देने लगे. इस माहौल में हल्की धक्का मुक्की भी हो गई.
सुरक्षा बलों के घेरे में पहुंचाए गए कार्यालय
इस दौरान अविनाश पांडे और बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा को सुरक्षा बलों ने घेर कर सुरक्षा प्रदान किया. वहीं, सुरक्षा घेरे में ही उन्हें हॉल से बाहर निकाला गया और उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचाया गया.