बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राबड़ी आवास पहुंचे तेजस्वी यादव से मिलने की जिद पर अड़े कार्यकर्ता, समझा कर भेजा घर

पटना में आरजेडी कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगकर समाझाया और घर वापस भी भेजा.

patna
तेजस्वी यादव

By

Published : Sep 16, 2020, 5:06 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. बिहार में राजनीतिक हलचले तेज हो गई है. सभी पार्टी कार्यालयों में नेता और कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों से अपनी दावेदारी देने पहुंच रहे हैं. वही राजद कार्यालय में तो कई दिनों से सभी नेता अपना बायोडाटा लेकर पहुंच रहें हैं और आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर बायोडाटा सौंपते हैं.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव.

आरजेडी कार्यकर्ता से मिले तेजस्वी यादव
मंगलवार देर रात काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंच गए और तेजस्वी यादव से मिलने की मांग करने लगे. जबकि, राबड़ी आवास से नेताओं से बायोडाटा मांगा गया तो उन्हों बायोडाटा देने से इंकार कर दिया. राबड़ी आवास पहुंचे नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव से मुलाकात करके ही घर जांएगे. घंटों इंतजार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद घर से बाहर आए और सभी नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

राबड़ी आवास पहुंचे तेजस्वी यादव से मिलने की जिद पर अड़े कार्यकर्ता.

कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
वहीं, कई कार्यकर्ताओं और नेता अपने इलाके के विधायक से नाखुश थे. उनके खिलाफ कंप्लेंट भी किया. तेजस्वी यादव ने सभी की बातों को गंभीरता से सूना. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अपना-अपना बायोडाटा जमा कर दें. पार्टी सभी की मॉनिटरिंग करेगी उसके बाद ही कोई फैसला लेगी. करीब 25 से 20 मिनट तेजस्वी यादव ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर उन्हें समझाया और वापस घर भी भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details