बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पथ निर्माण विभाग की 226 करोड़ की 20 योजनाओं का आवंटन, जारी किया गया आदेश' - 226 करोड़ की राशि खर्च

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य के 5 जिलों की 20 योजनाओं का कार्य आवंटन आदेश शुक्रवार को विभाग ने जारी कर दिया. इसके निर्माण कार्य पर लगभग 226 करोड़ रुपये खर्च होंगे और योजनाओं को 7 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है.

Allocation of 20 schemes
20 योजनाओं का आवंटन

By

Published : Sep 4, 2020, 11:01 PM IST

पटना:पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बिहार के कई जिलों के लिए आवंटित हुई योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर, सिवान सहित 5 जिलों के 20 योजनाओं का कार्य आवंटन का आदेश जारी कर दिया गया है. इसके निर्माण कार्य पर 226 करोड़ की राशि खर्च होगी. योजनाओं का कार्यान्वयन 7 से 24 महीने के भीतर पूरा करना है. योजनाओं को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है.

20 योजनाओं का आवंटन
नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि राज्य के रोहतास, जमुई, नवादा , सिवान और मुजफ्फरपुर जिले की योजनाओं को विभागीय निविदा समिति ने मंजूरी दे दी है. रोहतास जिले की 10 योजनाओं के लिए 54.06 करोड़, जमुई जिले की 3 योजनाओं के लिए 53.83 करोड़, नवादा जिले की में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण की 5 योजनाओं के लिए 23. 21 करोड़, सिवान जिले की एक योजना के लिए 91.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले की एक योजना के लिए 3.79 करोड़ की स्विकृति विभाग की निविदा समिति ने बैठक में प्रदान कर दी है. योजनाओं के कार्य आवंटन आदेश की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि रोहतास जिले के कोचस के तहत आलमपुर से मलाही दरिगांव पत्र के लिए 4.03 करोड़ दिए गए हैं.

226 करोड़ की हैं योजनाएं
वहीं, कुदरा चेनारी मल्हार से नारायणपुर इंद्र टोला पथ के लिए 9.40 करोड़, नारायणपुर से चित्तौड़गढ़ के लिए 5.78 क्लास खुदनू से महैचा रोड के लिए 2.66 करोड़, एनएच2 के खुरमाबाद से ग्राम तोरणी बराव जहानाबाद रोड भाया औरैया मसीहा बाद गोपालपुर पद के लिए 13.23 करोड़, रोहतास जिले में ही डेहरी ऑन सोन के अंतर्गत कोरार चंदनपुरा रोड से पीडब्ल्यूडी रोड भाया मदारीपुर महाराजगंज, अलीनगर आजाद बिगहा और मित्र सेन पुर पथ के लिए 4.43 करोड़ दिए गए हैं. साथ ही तिलौथू भोदखाड़ा से चंद्रपुरा पीडब्ल्यूडी पद के लिए 4.29 करोड़, पचंद्रपुरा मोड़ से सोनेपुर पथ के लिए 3.06 करोड़, कतार से दतौली पीडब्ल्यूडी रोड के लिए 3.19 करोड़, एनएच2 सी से सेवाही पथ के लिए 4.0 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है.

समय पर कार्य पूरा कराने का निर्देश
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि जमुई जिले के नरगंजो परगाहा पथ के लिए 17.86 करोड़ सांवरिया बेलाटांड़ दुधवा रोड के लिए 10.36 करोड़, इसी पथ के एक अन्य भाग के लिए 25.59 करोड़, नवादा जिले में नवादा नारदीगंज रोड में गोंदपुर के पास उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण के लिए 4.58 करोड़, इसी प्रकार सिवान जिले में मांझी बरौली रोड में 34 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूती करण के लिए 91.01 करोड़ और मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर बेलसंड रोड में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के लिए 3.79 करोड़ की स्वीकृति दी गई है. योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details