बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022: पटना एयरपोर्ट पर महिलाओं के जिम्मे रही पूरी कमांड

महिला दिवस पर पटना एयरपोर्ट की कमांड महिलाओं के जिम्मे (Women took over command entire Patna Airport) रही. इस दौरान महिलाओं ने कंट्रोल रूम को भी संभाला. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सीआईएसएफ की महिला जवानों ने संभाली. कुल मिलाकर एयरपोर्ट पर महिलाओं का काम काफी सराहनीय रहा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Mar 8, 2022, 8:11 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:57 PM IST

पटना:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के दिन महिलाओं के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. पटना एयरपोर्ट पर महिलाओं के सम्मान में एयरपोर्ट का सारा काम महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है. महिलाओं ने भी सभी कामों को बखूबी किया. हवाई जहाज की उड़ान से लेकर लैंडिंग तक सारा कंट्रोल आज महिलाओं के जिम्मे ही रहा. एयरपोर्ट के टावर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें तीन कंट्रोलर काम करते हैं. वे हवाई जहाज की लैंडिंग और उड़ान की पूरी नजर रखते हैं. यह सारा काम मंगलवार को एयरपोर्ट पर महिलाएं करती दिखी. एयरपोर्ट की एक्टिविटी रूम को भी महिलाओं ने संभालकर रखा है.

ये भी पढ़ें-महिला दिवस पर मांझी की समधन ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर, सदन में महिला सदस्यों ने दिए सवालों के जवाब

पूरा कार्यभार महिलाओं को सौंपा:हवाई जहाज आने के बाद जो सारी प्रक्रिया होती है, वह एक्टिविटी रूम से ही की जाती है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से सभी पर नजर रखी जाती है. उस कमरे में भी महिलाएं काम करती दिखीं. साफ-सफाई से लेकर टिकट काउंटर तक का सभी कार्यभार महिलाओं को सौंप दिया गया. महिलाओं ने पूरे जोश के साथ काम किया और एयरपोर्ट के पूरे काम पर नजर बनाए रखी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से महिलाओं को केक काटकर और फूल देकर सम्मानित किया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी का जताया आभार:इसके अलावा सफाई कर्मी महिलाओं को हेल्थ चेकिंग कैंप लगाकर स्वास्थ संबंधी मुफ्त चिकित्सा दी गई. कंट्रोल संभाल रही आशा यादव ने बताया कि बहुत खुशी मिली कि मुझे कंट्रोलर की जगह पर बैठाया गया. अभी हम लोग भी चुनौती समझ कर काम कर रहे हैं. वैसे हम लोगों का हर काम चुनौती भरा रहता है, लेकिन आज जिस तरह से महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है, उसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को धन्यवाद देते हैं.

सराहनीय रहा महिलाओं का काम:एजीएम एटीसी चंचला कुमारी ने बताया कि मैं एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हूं, मैं यही काम करती हूं. यह काम पूरा चैलेंज वाला है. इसमें आपकी एक गलती बहुत भारी पड़ सकती है, लेकिन हम लोग जोश के साथ का काम करते हैं. वहीं, एक अन्य महिला कर्मचारी साधना ने बताया कि मुझे आज डॉक्यूमेंट तैयार करने का काम मिला है, जो बहुत ही गोपनीय होता है. इस काम को मैं चैलेंज के रूप में स्वीकार कर रही हूं. कुल मिलाकर एयरपोर्ट पर महिलाओं का काम काफी सराहनीय रहा. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा की जिम्मेवारी भी सीआईएसएफ की महिला जवानों ने संभाली.

ये भी पढ़ें-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2022ः महिलाओं ने संभाली पटना सासाराम इंटरसिटी ट्रेन की कमान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 8, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details