पटना:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women Day) के दिन महिलाओं के सम्मान में कई तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. पटना एयरपोर्ट पर महिलाओं के सम्मान में एयरपोर्ट का सारा काम महिलाओं के जिम्मे सौंपा गया है. महिलाओं ने भी सभी कामों को बखूबी किया. हवाई जहाज की उड़ान से लेकर लैंडिंग तक सारा कंट्रोल आज महिलाओं के जिम्मे ही रहा. एयरपोर्ट के टावर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें तीन कंट्रोलर काम करते हैं. वे हवाई जहाज की लैंडिंग और उड़ान की पूरी नजर रखते हैं. यह सारा काम मंगलवार को एयरपोर्ट पर महिलाएं करती दिखी. एयरपोर्ट की एक्टिविटी रूम को भी महिलाओं ने संभालकर रखा है.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस पर मांझी की समधन ज्योति देवी बनीं एक दिन की स्पीकर, सदन में महिला सदस्यों ने दिए सवालों के जवाब
पूरा कार्यभार महिलाओं को सौंपा:हवाई जहाज आने के बाद जो सारी प्रक्रिया होती है, वह एक्टिविटी रूम से ही की जाती है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से सभी पर नजर रखी जाती है. उस कमरे में भी महिलाएं काम करती दिखीं. साफ-सफाई से लेकर टिकट काउंटर तक का सभी कार्यभार महिलाओं को सौंप दिया गया. महिलाओं ने पूरे जोश के साथ काम किया और एयरपोर्ट के पूरे काम पर नजर बनाए रखी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से महिलाओं को केक काटकर और फूल देकर सम्मानित किया.