बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना साहिब स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 24 साल की युवती की मौत - bihar

कुछ लोगों का कहना था कि युवती ने चलती ट्रेन से कूदकर जान दी है, लेकिन जीआरपी पुलिस ने इस मामले से इनकार कर कहा कि युवती की मौत ट्रेन से कूदने से नहीं बल्कि ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत

By

Published : Jul 27, 2019, 12:39 PM IST

पटना: जिले के पटना साहिब स्टेशन पर शनिवार दोपहर एक युवती अचानक कोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद पटना साहिब स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई.

चेहरा पहचानने में हो रही थी परेशानी
इस हादसे से युवती का चेहरा पहचानने में परेशानी हो रही थी. जीआरपी पुलिस घटनास्थल से युवती के शव को कब्जे में लेकर एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर लायी. जहां पुलिस ने लोगों से युवती के शव को पहचान करने को कहा. काफी देर के बाद लाश की पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट संतोषी माता की गली, खड़ा कुआं निवासी 24 वर्षीय भारती कुमारी के रूप में हुई.

ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत

घर लौटने के दौरान हुई घटना
भारती कुछ काम से फतुहा गई थी, उसके घर लौटने के दौरान यह हादसा हो गया. कुछ लोगों का कहना था कि युवती ने चलती ट्रेन से कूदकर जान दी है, लेकिन जीआरपी पुलिस ने इस मामले से इनकार कर कहा कि युवती की मौत ट्रेन से कूदने से नहीं बल्कि ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. जीआरपी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details