पटनाःबिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान मसौढ़ी में छठे चरण में चुनाव होना है. इसको लेकर इन दिनों नामांकन चल रहा है. इस नामांकन (Nomination) में मेले जैसा नजारा देखने को मिल रहा है. सड़कों पर महिलाएं देसी डांस करते हुए बैंड बाजे के साथ अपने प्रत्याशी के नामांकन के लिए पहुंच रही हैं. एक तरफ जहां महिलाओं का जलवा है वहीं युवा उम्मीदवारों की भी भागीदारी भी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव: आदर्श मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के इंतजाम, सजावट से मतदाताओं में आकर्षण
पंचायत चुनाव को लेकर मसौढ़ी में छठे चरण में मतदान होने हैं. भले ही इस बार करोना काल के कारण दशहरा में रावण वध और मेले का खास उत्साह नहीं है. लेकिन चुनावी मेले का नजारा दिख रहा है. बैंड बाजे, नगाड़े के साथ नाचते गाते सड़कों पर थिरकते हुए रंग अबीर गुलाल के साथ नामांकन में लोगों का उत्साह देखते बन रहा है.
मसौढ़ी प्रखंड के 19 पंचायतों पर चुनाव होने हैं. तकरीबन 3000 से अधिक उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाएं जताई जा रही है. शनिवार को महिलाओं का देसी तड़के के साथ डांस का नजारा और बैंड बाजे में बारात जैसी शक्ल के रूप में लोग नजर आए. इस बार पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःBihar Panchayat Election: गांव की सरकार चुनने में महिला मतदाता ले रही बढ़-चढ़कर हिस्सा
इस बार हर पंचायत में पंद्रह से अधिक उम्मीदवार एक पद पर नामकंन करा रहे हैं. देसी तड़का के साथ महिलाएं नाचते गाते नजर आ रही हैं. महिलाएं अपने उम्मीदवार का हौसला बढ़ाते हुए दिख रही हैं. हर कोई अपने अपने वादे करते दिख रहे हैं. ऐसे में युवा नेताओं को भी इस बार उत्साह देखते बन रहा है. एक तरफ महिला उम्मीदवार की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है तो दूसरी तरफ युवाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.