पटना सिटी: गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग ब्रह्मस्थान के पास बच्चे को लेकर लौट रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. महिला की पहचान गौरीचक थाना के नाद घाट निवासी 26 वर्षीय रूबी देवी के रूप में हुई है.
पटना: सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - पटना सड़क हादसा
सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला अपने बच्चे के साथ घर लौट रही थी. इसी दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गई.
road accident in patna
घटनास्थल पर हुई मौत
मृतका के पति गैस वेंडर हैं. उसने बताया कि पत्नी बच्चे के साथ घर लौट रही थी. तभी ट्रक ड्राइवर ने मेरी पत्नी को धक्का मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
मुआवजे की मांग
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक और ड्राइवर को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.