पटना:राजधानी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास लवारिस हालत में सड़क किनारे बक्सा मिलने से राहगीरों में हड़कम मच गया. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्सा खोला तो बक्से से एक युवती का शव मिला. युवती का शव देख पुलिस के भी होश उड़ गये.
पटना: धनकी मोड़ के पास बंद बक्से से युवती का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बक्से से युवती का शव बरामद
पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र में बंद बक्से में 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस की ओर से शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है.
पटना
युवती का शव बरामद
पुलिस ने युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस के मुताबिक युवती कौन है, हत्या किसने की. इसकी जांच की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा उमा शंकर सिंह ने बताया कि युवती का शव देखने से यह प्रतीत होता है कि युवती की हत्या गला दबाकर हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
पूरा मामला
- बंद बक्से से 20 वर्षीय युवती का शव बरामद
- शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
- युवती की पहचान करने में जुटी पुलिस
- अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ की घटना
- पुलिस के मुताबिक गला दबाकर की गई है युवती की हत्या