पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के छितनाव गांव के खेत में काम कर रही महिला को अचानक पैर में गोली लगने से घायल हो गई. घायल महिला को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.
महिला के पैर में लगी गोली
घायल महिला की पहचान छितनावा निवासी गनौरी महतो की पत्नी सोना देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा की सोना देवी महिला अपने खेत में प्याज रोप रही थी. इसी दौरान उसे पैर में गोली लगी और वह घायल हो गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत के पास ही बिहार रेजिंमेट की दीवारी में आर्मी के जवान फायरिंग रेंज की प्रैक्टिस करते हैं. संभावना जताई जा रही है कि उसी रेंज के प्रैक्टिस के दौरान महिला के पैर में गोली लगी है.