पटना: अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए एक महिला अपने घरवालों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने धरने पर बैठ गई है. पीड़िता अपने बच्चों के साथ एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के सामने रोती बिलखती रही. पीड़िता की मांग है कि मुकेश मर्डर केस की सीबीआई जांच कराई जाये.
इंसाफ के लिए CM आवास के बाहर धरने पर बैठी महिला, पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाया
अपने पति के हत्यारों को सजा देने की मांग को लेकर एक महिला सीएम आवास के सामने धरने पर बैठ गई. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की हत्या में परिवार वालों के साथ-साथ पुलिस की भी मिली भगत है.
पीड़िता ऋचा का कहना है कि उसने पटना पुलिस के तमाम बड़े अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिख कर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में वो थक हार कर अपने बच्चों के साथ न्याय के लिए सीएम आवास के सामने धरने पर बैठी है. हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उसे बल पूर्वक वहां से हटा दिया.
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
बता दें कि पीड़िता के पति मुकेश कुमार सिन्हा की मार्च महीने में हत्या कर दी गई थी. मुकेश कुमार सिन्हा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. मुकेश की पत्नी ऋचा का आरोप है कि उसके परिवार के लोगों ने ही मुकेश की हत्या की साजिश रची. पीड़िता ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया है.