पटना(बिहटा): राजधानी में जिला प्रशासन की ओर से सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण आये दिन जाम लग रहा है. इसी क्रम में राजधानी पटना के बिहटा चौक स्थित एनएच-30 के पास जाम की स्थिति दिखी. यहां आए दिन सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण के कारण जाम लगता है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
पटना: अतिक्रमण से परेशान महिला पहुंची लोक शिकायत अदालत, दर्ज करवाई आपत्ति - पटना की ताजा खबर
बिहटा में अतिक्रमण से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने लोकशिकायत अदालत में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हो कार्रवाई हो.
अतिक्रमण से हो रही परेशानी
वहीं, जाम और अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय नीतू देवी ने लोक शिकायत अधिकारी अदालत में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि बिहटा चौरस्ता एनएच-30 के उत्तरी पूर्वी भाग पर रोड की जमीन पर कई दुकानें हैं. जिसके कारण आये दिन सड़कों पर जाम और सड़क हादसे होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तरफ से सभी राज्य के प्रखंड के अंचलाधिकारियों को 8 से 10 लाख रुपये अतिक्रमण हटाने के लिए महीनों में उपलब्ध करा चुकी है. इसके बावजूद भी बिहटा के अंचलाधिकारी सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने में असफल दिख रहे हैं.
हालात जस के तस
बता दें कि कुछ महीने पहले डीएम के निर्देशानुसार बिहटा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, लेकिन यह केवल कागजी पन्नों पर ही सिमट गया और फिर से बिहटा की सड़कों पर अतिक्रमण का नजारा दिखने लगा. जिसके कारण आए दिन बिहटा में जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी. वहीं, डीएम के निर्देश पर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन बिहटा में इसका असर नहीं दिख रहा है.