बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सिलेंडर की आग से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, दो की हालत गंभीर

शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव मे बर्थडे पार्टी के दिन गैस रिसाव से लगी आग में बुरी तरह से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

आग
आग

By

Published : Mar 24, 2021, 5:38 PM IST

बेतिया: जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र डीके शिकारपुर गांव में सिलेंडर की आग से घटी घटना में बुरी तरह से झुलसी महिला की मौत हो गयी है. घटना में जख्मी महिला का दस दिनों से इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया न जा सका. मृतका का नाम शिल्पी कुमारी (35) था.

बीते 14 मार्च को डीके शिकारपुर गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गयी थी. इसमे एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे. परिवार के अन्य सदस्यों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों में नृपेंद्र कुमार राय, नीरा देवी व शिल्पी कुमारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में हुए हंगामे के बाद अररिया में प्रदर्शन, पुलिस विधेयक को वापस लेने की मांग

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेतिया और पटना रेफर किया गया था. बताया जाता है कि घायलों में दो की स्थिति अभी सामान्य है और इनमे से एक का इलाज मोतिहारी और एक का इलाज पटना में चल रहा है. मौत के बाद से उनके परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details