पटना: राजधानी पटना के अनिसाबाद के गोलंबर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक घायल हो गया.
पटना: सड़क हादसे में महिला की मौत, आक्रोशितों ने ट्रक में लगाई आग - महिला की मौत
अनिसाबाद गोलंबर के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप घायल है, जिसका इलजा अस्पताल में चल रहा है.
घायल युवक को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि हादसा होने के काफी देर बाद तक मौके पर ना तो एंबुलेंस पहुंची और ना ही पुलिस. जिस कारण आक्रोशितों ने ट्रक में आग लगा दी.
लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं, लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. मृतक महिला बेऊर के मखदुमपुर निवासी मंजू देवी के रुप में किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों को समझाने में काफी समय लगा. जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया.