बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा में नहाने गई महिला की डूबने से मौत, शव की खोज जारी - woman died due to drowning in ganga

जानकारी के अनुसार घोसबरी गंगा घाट में तीन महिला नहाने के दौरान डूबने लगी थी. जिसको बचाने 25 वर्षीय ममता देवी गई. हालांकि, उन तीनों महिलाओं को अन्य लोगों ने बचा लिया. लेकिन, ममता की डूबने से जान चली गई.

गंगा में डूबने से मौत

By

Published : Nov 12, 2019, 5:06 PM IST

पटना: मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के घोसबरी गंगा घाट में एक महिला की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से घाट में मातम का माहौल है. बताया जाता है कि यह महिला गंगा में दूसरी डूबती महिला को बचाने के लिए गई थी. जिसमें उनकी डूबने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार घोसबरी गंगा घाट में तीन महिला नहाने के दौरान डूबने लगी थी. जिसको बचाने 25 वर्षीय ममता देवी गई. हालांकि, उन तीनों महिलाओं को अन्य लोगों ने बचा लिया. लेकिन, ममता की डूबने से जान चली गई. जानकारी के मुताबिक मृतक महिला मिसी गांव की निवासी थी.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शव की खोजबीन जारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गया है. वहीं, स्थानीय विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया भी मौके पर पहुंच कर पदाधिकारियों को शव खोजने का आदेश दिया और घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details