पटना:बिहार के सीएमनीतीश कुमार (CM Nitish in Janata Darbar) आज फिर सेजनता दरबार में आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगभग डेढ़ महीने तक जनता दरबार स्थगित था, जो आज फिर से शुरू हो गया है. सीएम के दरबार में एक महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची. फरियादी ने कहा कि सर डेढ़ साल की मेरी एक बिटिया है जिसे स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी-वन (Spinal Muscular Atrophy-1) की बीमारी है, जिसके इलाज के लिए 16 करोड़ का एक इंजेक्शन (injection of Rs 16 crore) आता है. इंजेक्शन लगने पर ही वो बच पाएगी नहीं तो बच नहीं पाएगी सर.
पढ़ें- अयांश को लेकर बोले CM नीतीश- सरकारी खजाने से मदद देना संभव नहीं
जनता दरबार पहुंचा 16 करोड़ के इंजेक्शन का मामला: महिला की फरियाद सुनने के बाद सीएम ने काफी देर तक उसके आवेदन को देखा. महिला को उम्मीद थी कि सीएम जरूर कुछ आश्वासन देंगे. लेकिन थोड़ी देर बाद नीतीश कुमार ने महिला को स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया. महिला के जाते ही सीएम ने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा शुरू कर दी. सीएम ने कहा कि 16 करोड़ का इंजेक्शन. इस पर सीएम के साथ मौजूद अधिकारी ने कहा कि सर हमने कह दिया कि 3 लाख देंगे. फिर सीएम ने पूछा कि एक केस और आया था ना. अधिकारी ने कहा हां सर दानापुर से आया था. इस पर सीएम ने कहा कि एक सीमा के आगे कैसे मदद की जाएगी.
पढ़ें-ETV भारत की मुहिम से भावुक हुए तेज प्रताप, कहा- 'बिहार का बेटा है अयांश, कुछ नहीं होने देंगे उसे'
अयांश मामले में सीएम ने मदद देने में जतायी दी असमर्थता: आपको बता दें कि दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से जूझ रहे पटना के दानापुर के अयांश के माता-पिता ने भी सीएम से गुहार लगायी थी. तब सीएम ने साफ कर दिया था कि सरकारी खजाने से बच्चे की मदद करना संभव नहीं है. दरअसल इस बीमारी के लक्षण के साथ जन्म लेने वाले बच्चे अधिक से अधिक 2 साल तक जिंदा रह पाते हैं. फिर भी इसका अगर ठीक ढंग से ट्रीटमेंट हो जाए, तो बच्चे को नया जीवन मिल सकता है. राजधानी पटना के रूपसपुर (Rupaspur) इलाके में रहने वाले आलोक सिंह और नेहा सिंह के 10 महीने के बेटे अयांश को भी दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी है.