पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Chief Minister Nitish Kumar ) एक बार फिर लोगों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार में कर रहे हैं. पटना में जनता दरबार ( Janta Darbar ) में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान जनता दरबार में आई एक महिला फरियादी ने फूट-फूटकर रोते हुए कहा मेरे पति की चार साल पहले हत्या कर दी गई. लेकिन अबतक को सुनवाई नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें -मुख्यमंत्री जी.. दिनदहाड़े पुलिसवालों ने लुटवा दिया गोदाम, शिकायत सुनते ही सकपका गए सीएम नीतीश
आज जनता दरबार में एक फरियादी महिला अपने पति की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंची. जहां महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि कि 24 जनवरी 2017 में मेरे पति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
महिला ने बताया कि 'थाना से लेकर अधिकारियों तक के पास गुहार लगा चुके हैं. लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा है. इस गरीब की सुनने वाला कोई भी नहीं है. महिला ने बताया कि करीब चार साल से इंसाफ पाने के लिए लगातार दौड़ रहे है लेकिन अब तक को सुनवाई नहीं हुई है.'
महिला की शिकायत सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार बिना देरी किए डीजीपी को फोन घुमा दिया. सीएम फोन कर डीजीपी से कहा कि एक महिला अपनी शिकायत लेकर पहुंची है. महिला का कहना है कि चार पहले उनके पति की हत्या कर दी गई, लेकिन अब तक को सुनवाई नहीं हुई है. इस दौरान सीएम ने डीजीपी को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही महिला फरियादी को अधिकारियों के पास भेजा.
बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.