पटना:राजधानी पटना के बाइपास थाना इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी है. फिलहाल आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. तीन साल पहले महिला ने लव मैरिज किया था. जिसके बाद वो अपने पति के साथ पटनासिटी के बाइपास थाना क्षेत्र (Bypass police station) के बाहरी बेगमपुर स्थित जैन मंदिर इलाके में रहती थी. गुरुवार को महिला ने अचानक खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:Inside Story : वो आखिरी फोन कॉल.. दोनों में तकरार और फिर.. सुसाइड
पटना में महिला ने की खुदकुशी:मृतक की पहचान जहानाबाद की 25 वर्षीय ज्योति देवी के रूप में की गई. ज्योति ने तीन साल पहले हाजीपुर के रहने वाले रोहित से लव मैरिज किया था. दोनों किसी शादी समारोह में मिले थे. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था, फिर दोनों ने तीन साल पहले शादी कर लिया. लेकिन इसी बीच गुरुवार को किसी वजह से ज्योति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या की वजह की जांच में जुटी है.
तीन साल पहले किया था लव मैरिज:ज्योति के पति रोहित ने बताया कि वो किसी काम से घर से बाहर गया था. जैसी ही वो वापस लौटा तो घर का खिड़की दरवाजा बंद मिला. जिसके बाद रोहित ने दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी पत्नी फांसी के फंदे से लटक रही थी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें:प्रेमी की हत्या से सदमे में थी शादीशुदा प्रेमिका, फंदे से लटककर खुद भी दे दी जान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP