बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला दिवस पर शमर्सार हुआ पटना, दहेज के लिए ससुराल वालों ने जलाकर मार डाला - patna crime

पटना में 2.5 लाख रुपये दहेज के कारण आरोपी पति ने अपनी पत्नी को जलाकर हत्या कर दी. हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मृत महिला
मृत महिला

By

Published : Mar 8, 2020, 6:32 PM IST

पटना: पूरा देश आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. इस बीच पटना के खिड़ीमोर थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां दहेज लोभियों ने रुपयों की लालच में विवाहिता को आग के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि राजधानी के खिड़ीमोर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में दहेज लोभी पति ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला और शव को खेत में फेंक दिया. वहीं, ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों ने दी जानकारी
मृत महिला के पिता रामप्रवेश यादव ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी प्रीति की शादी 9 साल पहले खिड़ीमोर थाना के रघुनाथपुर गांव के योगेंद्र यादव के पुत्र मणिकांत यादव के साथ कराई थी. कुछ दिन बीतने के बाद पति सहित घर का परिवार दहेज में नकद और बाइक का मांग करने लगे. मृत महिला के पिता ने ये भी कहा कि दहेज नहीं देने का कारण उनकी बेटी के साथ कई बार मारपीट भी की गई. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों ने बाद में बेटी के ससुराल वालों को बाइक और कुछ नकद दिया गया. लेकिन, फिर कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वालों ने उनसे और ढाई लाख की मांग की और पैसे नहीं देने के कारण उनकी बेटी को जलाकर मार दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, खिड़ीमोर थानाध्यक्ष धनंजय कयमर ने बताया कि मृत महिला के पिता की ओर से घटना की जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details