बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला ने दबंगों के खिलाफ लगाया मारपीट का आरोप - Dabangg

दीघा थाना क्षेत्र में एक महिला ने दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

मारपीट पुलिस
पटना पुलिस

By

Published : May 29, 2020, 9:01 AM IST

पटना: राजधानी के दीघा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामले सामने आया है. पीड़ित मंजू देवी ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है. मंजू देवी ने 19 मई को दबंगों पर घर में घुसकर अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

पीड़ित मंजू देवी के शिकायत के अनुसार उसके भाई गणेश की हत्या मुकेश राय नाम के अपराधी ने 9 मई को कर दी थी. उसने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. लेकिन स्थानीय थाने ने कोई मदद नहीं की. इसके बाद वो इस संबंध में 10 मई को गर्दनीबाग के एससीएसटी थाना में मामला दर्ज करवाया. वहां भी कुछ एक्शन नहीं होने पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से एसएससी से इंसाफ की गुहार लगाई है. 19 मई को इलाके के पूर्व मुखिया निलेश कुमार और उनके समर्थकों पर घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

जांच में जुटी पुलिस
मंजू देवी के के तरफ से एफआईआर दर्ज करने का आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया था. इसे देखते हुए थाने ने आवेदन स्वीकार कर उसके भाई के हत्याकांड में अनुसंधान शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद पीड़िता दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details