बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा: 22 नवंबर से शीतकालीन सत्र की शुरुआत, सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त - बिहार विधानसभा कैंपस और उसके चारों ओर पटना पुलिस

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सैकड़ों माननीय जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. इसको लेकर बिहार विधानसभा कैंपस और उसके चारों ओर पटना पुलिस के जवानों को तैनात रहने के आदेश जारी किए गए हैं.

600 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दी गई जिम्मेदारी

By

Published : Nov 20, 2019, 8:51 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. एक सप्ताह तक चलने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. जिसको लेकर बिहार विधानसभा प्रांगण में जिलाधिकारी और एसएसपी ने विधानसभा सत्र चलने के दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.

600 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दी गई जिम्मेदारी

विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत
बता दें कि 22 नवंबर से शुरू होने वाले बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा की सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए. इसको लेकर पटना जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी ने पुलिस जवानों को बिहार विधानसभा कैंपस में सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत दी.

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की चल रही तैयारी

600 पुलिसकर्मी तैनात
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में सैकड़ों जनप्रतिनिधि पहुंचते हैं. इसको लेकर बिहार विधानसभा कैंपस और उसके चारों ओर पटना पुलिस के जवानों को तैनात रहने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही सत्र के दौरान बिहार विधानसभा और उसके चारों ओर सुरक्षा के लिहाज से कुल 600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details