पटना: बाढ़ पुलिस ने पूराई बाग, विकासनगर और अगवानपुर में छापेमारी कर 15 सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
बाढ़: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार - शराबबंदी
प्रदेश में शराबबंदी के कई साल बीतने को है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छुपे इसका सेवन करते हैं. जिस वजह से सूबे में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है.
ध्वस्त की गई कई शराब की भट्टी
पुलिस का कहना है कि नए साल को लेकर शराब माफियाओं पर नजर बनाए हुए थे. इस दौरान 3 जगहों पर छापेमारी की गई. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी शराब बनाने के कई उपकरण समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.
'जारी रहेगी कार्रवाई'
गौरतलब है किप्रदेश में शराबबंदी के कई साल बीतने को है, लेकिन फिर भी लोग चोरी-छुपे इसका सेवन करते हैं. जिस वजह से सूबे में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस का कहना है कि जनता सहयोग करे, शराब कारोबारियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दे. पुलिस अवैध शराब के कारोबार को जिले से समाप्त कर देगी.