पटना: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? ये सवाल जब उनसे किया गया तो उन्होंने इससे सीधे सीधे जवाब न देकर इशारों में ही जवाब दिया. रोहिणी आचार्य ने कहा कि अभी चुनाव लड़ने का कोई विचार नहीं किया है. समय आने पर देखा जाएगा.
''नहीं मेरा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. अभी मैने इसके बारे में सोचा नहीं है. भविष्य के गर्भ में क्या है किसे क्या पता''- रोहिणी आचार्य, लालू यादव की बेटी
लोकसभा चुनाव लड़ने पर क्या बोली लालू की बेटी रोहिणी : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के औरंगाबाद के दाउदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा प्रशंसकों द्वारा की जा रही है. इसी को लेकर जब सिंगापुर लौट रहीं रोहिणी आचार्य से पूछा गया तो उन्होंने राजनीतिक ढंग से मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह जवाब दिया. रोहिणी आचार्य ने सबकुछ सीधे तौर पर नहीं कहा लेकिन सबकुछ भविष्य पर छोड़ दिया.
क्या दाउदनगर से चुनाव लड़ेंगी रोहिणी आचार्य : बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य औरंगाबाद स्थित दाउदनगर में अपने ससुराल आई हुईं थीं. पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पटना से सिंगापुर के लिए लौट गईं. इसी दौरान एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने चल रही चर्चाओं को लेकर उनसे सवाल पूछा. हालांकि उन्होंने जवाब देकर इस बात का इशारा कर दिया कि मन बनने पर चुनावी मैदान में हाथ जरूर आजमा सकती हैं.