पटना:बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं. इस बीच एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं लग रहा है. गठबंधन की सहयोगी जेडीयू और लोजपा के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है. सूत्रों की माने तो सोमवार को लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सभी सदस्यों ने चिराग पासवान के सामने जेडीयू के बयानों को लेकर सख्त नाराजगी जताई.
143 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे चिराग!
दरअसल, सोमवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में बिहार लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. बैठक करीब 3 घंटे तक चली. पार्टी ने फैसला किया कि वैसी 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाए जिनपर बीजेपी के उम्मीदवार नहीं लड़ेंगे. जल्द ही इस सूची को केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.
क्या बिहार में टूटा जाएगा NDA?
सूत्रों की माने तो संसदीय बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि जेडीयू के नेता कहते हैं कि लोजपा से गठबंधन नहीं है. ऐसे में लोजपा को जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी देना चाहिए. लोजपा कार्यकर्ताओं से सुझाव लेकर आये बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि सीएम नीतीश के नाम से प्रदेश की जनता में उत्साह नहीं है, नीतीश के नेतृत्व में लोजपा को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, सीएम नीतीश ने कहा था कि कोरोना काल में चुनाव होना चाहिए, उनके इस बात से जनता नाराज है.