पटना: लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. आलम ये है कि तेज रफ्तार के चलते आय दिन हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला नौबतपुर के दुल्हिन बाजार का है. जहां बाजार वाली सड़क पर एनखा पशु मेला के पास एक बाइक सवार महिला अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें महिला बूरी तरह घायल हो गई.
पटना: पति के साथ बाइक से जा रही महिला अनियंत्रित होकर गिरी, PMCH रेफर - patna news
बाइक से पलट कर महिला नीचे गिर गई और बेहोश हो गई. जिसके बाद राहगीरों से पति ने मदद मांगी, जिसके बाद एक राहगीर की कार में वो पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा.
रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपनी कार में बिछाकर महिला और उसके पति को दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहीं, घायल महिला की तत्काल डॉक्टर ने इलाज किया, उसके बाद बेहतर इलाज के लिये पटना PMCH रेफर कर दिया. बता दें कि नौबतपुर थाना इलाके का सरारी गांव निवासी सुनील पासवान पत्नी पिंकी कुमारी को बाइक से दुल्हिन बाजार लेकर जा रहा था, इसी बीच रास्ते में गड्ढे में अचानक बाइक अनियंत्रित होकर उसकी पत्नी नीचे गिर गई. जिसके बाद वो बेहोश हो गई.
डॉक्टर ने क्या कहा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर सावित्री कुमारी ने बताया की सड़क हादसे में घायल महिला को पति कुछ सहयोगी के साथ अस्पताल लाया. जिसका तत्काल इलाज कर सीटी स्कैन के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि महिला के सिर में ज्यादा चोट के चलते ब्लड क्लॉट हो गया था. जिससे सूजन हो गया था.