बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवानंद तिवारी प्रकरण पर RJD ने साधी चुप्पी, भाई वीरेन्द्र बोले- मामले की जानकारी नहीं - shivanand tiwari took leave from rjd

विपक्ष का कहना है कि तेजस्वी यादव से नाराजगी के कारण शिवानंद तिवारी ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि, शिवानंद तिवारी की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है.

शिवानंद तिवारी, आरजेडी उपाध्यक्ष

By

Published : Oct 23, 2019, 2:46 PM IST

पटना:आरजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को पार्टी के कार्यों से छुट्टी लेने की जानकारी दी. जिसके बाद प्रदेशभर की सियासत गरमा गई है. विपक्ष के नेता इसपर चुटकी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, आरजेडी से कोई भी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

आरजेडी के तमाम नेता शिवानंद तिवारी के इस कदम से चौंक गए हैं. भाई वीरेंद्र ने भी चुप्पी साधी हुई है. उनसे सवाल करने पर उन्होंने कहा है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. जब उन्हें जानकारी होगी तब वह कुछ बोलेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

तेजस्वी से मनमुटाव की अटकलें तेज
विपक्ष का कहना है कि तेजस्वी यादव से नाराजगी के कारण शिवानंद तिवारी ने ऐसा कदम उठाया है. हालांकि, शिवानंद तिवारी की ओर से फिलहाल इस मामले पर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि शिवानंद तिवारी इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि पार्टी में उनकी कोई नहीं सुनता.

यह भी पढ़ें: शिवानंद के कदम पर BJP ने ली चुटकी, कहा- ढहने वाला है RJD का किला

'शिवानंद तिवारी की नहीं सुनते हैं तेजस्वी यादव'
तेजस्वी यादव की उपस्थिति में भी शिवानंद तिवारी ने कई बार कहा है कि तेजस्वी यादव को लगातार बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार की बजाय दिल्ली में ज्यादा समय बिताते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आरजेडी से छुट्टी लेने के पीछे तेजस्वी से मनमुटाव एक बड़ी वजह हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details