पटना: बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनकी जगह आईएएस उदय सिंह कुमावत को नियुक्त किया है. कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. चलिए जानते हैं कौन हैं उदय सिंह कुमावत.
उदय सिंह कुमावत देश के वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव के रूप में पदास्थापित रहे हैं. कुमावत एक पॉवरफुल अफसर हैं, जिनका बीजेपी और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेताओं के साथ बड़ा संबंध है.
- कुमावत बिहार कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
- 2018 को उदय सिंहकुमावत वित्तीय कार्रवाई टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के सदस्य रहे हैं.
- एफएटीएफ के संबंध में एक आधिकारिक बैठक में कुमावत ने देश का नेतृत्व किया. यह बैठक पेरिस में आयोजित हुई थी.
- कुमावत वित्त मंत्रालय, आयकर, सीमा शुल्क, प्रवर्तन निदेशालय, वित्तीय खुफिया इकाई में सभी नियुक्ति और तबादलों को नियंत्रित कर चुके हैं.