पटना: राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश की वजह से सुबह से ही पछुआ हवा चल रही है. पछुआ हवा चलने के साथ ही राजधानी के लोग ठंड महसूस करने लगे हैं. साथ ही कनकनी इतनी है कि अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फिलहाल दो दिनों तक इस तरह के हालात रहेंगे. साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश भी हो सकती है.
पटना: पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने बारिश की जताई आशंका - मौसम विभाग ने बारिश की जताई आशंका
अचानक मौसम में आये इस बदलाव से राजधानी में फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग इस आस में हैं कि सरकार अलाव जलाने की व्यवस्था करेगी. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी इस तरह की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है.
सड़क किनारे अलाव जलाकर कर रहे गुजारा
बता दें कि अचानक मौसम में आये इस बदलाव से राजधानी में फुटपाथ पर रात बिताने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग इस आस में हैं कि सरकार अलाव जलाने की व्यवस्था करेगी. फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से कहीं भी इस तरह की व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है. लोग खुद ही सड़क किनारे अलाव जलाकर अपना गुजारा करते नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग ने बारिश की जताई आशंका
स्थानीय लोगों के मुताबिक हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से कनकनी बढ़ गयी है. आसमान में छाए बादल ने लोगों की मुसीबत और बढ़ा दी है. अगर इस हालत में बारिश होती है तो तापमान का गिरना तय है. फिलहाल मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी दो दिनों तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी. साथ ही पटना सहित राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.