बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना - weather updates
बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं, अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में 2 से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है.
पटना:बिहार में मौसम की स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार शुष्क बनी हुई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस वजह से गर्मी का आभास अधिक होने लगा है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक रंजन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा.
शेखपुरा में अधिकतम तापमान दर्ज
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस पटना में दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस शेखपुरा में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 35 से 40 डिग्री के आसपास रहा है.
तापमान में होगी वृद्धि
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर-दक्षिण चक्रवाती बिहार के पूर्वी हिस्सों से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर फैला हुआ है. इसका बिहार में कुछ खास असर देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि, राज्य में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी. दिन के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.