बिहार

bihar

ETV Bharat / state

येलो अलर्ट जारी: बांका, जमुई समेत आधा दर्जन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - Heavy Rain Warning In Bihar

बिहार में येलो अलर्ट जारी किया (Meteorological Department issued yellow alert) गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने प्रदेश के आधा दर्जन जिलों के लिए बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मौसम का हाल

By

Published : Oct 6, 2022, 4:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:41 PM IST

पटना:बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert In Bihar) जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को बांका, भागलपुर, दरभंगा समेत जिले के कई जिलों में वर्षा की स्थिति (Heavy Rain Warning In Bihar) बनी है. वहीं, कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत

बिहार में येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के आधे दर्जन जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के बांका, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण जिला के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

लोगों को सतर्क रहने की सलाह: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. पड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है. वहीं, बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान किसानों को भी खेतों में नहीं जाने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में ठनका गिरने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 6 झुलसे, 3 की हालत नाजुक

Last Updated : Oct 6, 2022, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details