पटना: बिहार में मौसम (Weather Update of Bihar) का अलग ही मिजाज इन दिनों देखने को मिल रहा है. बिहार में गर्मी ने तो परेशान कर ही रखा है, साथ ही आंधी और बारिश से किसान भी बेहाल हो गए हैं. दक्षिणी बिहार में मौसम गर्म है और लू की चेतावनी है. वहीं उत्तर बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. बिहार मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी पूरे प्रदेश में सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है और इसकी रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ ही एक टर्फ लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के उपहिमालय क्षेत्र तक 0.9 किलोमीटर ऊपर में स्थित है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में 30 से ज्यादा जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सावधान!
आधे बिहार में है गर्मीः इन मौसमी कारकों के प्रभाव से आधे बिहार में गर्मी तो आधे बिहार में आंधी और बारिश का संयोग बन रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिण भारत के औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, बांका और जमुई जिले को छोड़कर पूरे राज्य में वज्रपात और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है.