बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नमी और शुष्क हवाओं से छा रही धुंध.. 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा - मौसम विज्ञान केंद्र पटना

बिहार में मौसम इन दिनों तेजी से बदल रहा है. प्रदेश के कई हिस्से में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं सुबह के समय में कई इलाकों में धुंध भी देखी जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के गया, बक्सर, डेहरी और जमुई में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. पढ़ें पूरी खबर..

weather update of Bihar
Bihar Weather Update

By

Published : Apr 3, 2022, 1:05 PM IST

पटना:बिहार में मौसम का रंग इन दिनों बदल रहा (Bihar Weather Update) है. प्रदेश के आधे हिस्से में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो आधे हिस्से में आंशिक बादल तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास हो रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश के गया, जमुई, डेहरी, बक्सर जैसी जगहों पर तापमान 40 डिग्री के पास रहा.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत, पूर्वी भाग में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी के आसार

कई जिलों में मौसम सुहाना: पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज समेत सात जिलों में हल्की बारिश से मौसम सुहावना बना रहा. इस दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में रुक-रुक कर 8 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली. राजधानी पटना की बात करें तो सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहा और तेज हवा की वजह से दिन भर का मौसम सुहावना बना रहा.

सुबह में दिखा कोहरे जैसा नजारा:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के दक्षिण पश्चिम के अलावा सभी भागों में पूर्वी हवा का प्रवाह वायुमंडल की निचली सतह पर लगातार जारी है. अगले तीन से 4 दिनों तक यह बने रहने की संभावना है और इसकी गति और अधिक होने की संभावना है. जबकि दक्षिण पश्चिम भाग में नमी युक्त पूर्वी हवा और पश्चिमी हवा का मिलन क्षेत्र बना हुआ है. प्रतिलोमी परत के होने से आंशिक बादल के साथ कोहरा जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. राजधानी पटना में रविवार की सुबह से कोहरे जैसा नजारा देखने को मिला और आसमान में बादल होने की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है.

सोमवार तक मौसम में नहीं होगी कोई बदलाव:मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि वायुमंडल की निचली सतह पर पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह जारी है. वहीं सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर राज्य के उत्तर पूर्व भारत से बंगाल की खाड़ी तक एक टर्फ देखा गया जो शुक्रवार से बना हुआ था. वह अब उत्तर उड़ीसा में अवस्थित हो गया है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के उत्तर पूर्व भाग में दो चार स्थानों पर सोमवार तक हल्की बारिश की प्रबल संभावना बन रही है. सोमवार तक प्रदेश के मौसम के तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. दिन के तापमान में दो से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है. फिलहाल मौसम शुष्क है और प्रदेश के अधिकांश जगहों पर मौसम सुहावना बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, सूबे के एक हिस्से में लू तो दूसरे हिस्से में बारिश की संभावना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details