बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ प्रदेश में बढ़ी ठंड, अभी और गिरेगा पारा - Meteorological Center Patna

प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट (Drop In Temperature In Bihar) से ठंड और बढ़ने के आसार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

weather-update-of-bihar
weather-update-of-bihar

By

Published : Dec 13, 2021, 6:59 AM IST

पटनाःबिहार में ठंड का असर बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा, वहीं न्यूनतम तापमान के बीच 2 से 3 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट दर्ज की गई. वहीं, पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें- बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, 15 दिसंबर के बाद शीतलहर चलने की संभावना

अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच गिरावट देखी गई और औसत तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस समस्तीपुर के पूसा में दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 1 से 2 स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा या धुंध देखा गया. सबसे कम दृश्यता गया में 100 मीटर दर्ज की गई. रविवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल एवं उपग्रहीय तस्वीर से पता चलता है कि पूरे प्रदेश में प्रति चक्रवातीय संचरण का क्षेत्र सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ठंड के मौसम में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा, डॉक्टर से जानें इससे बचने के उपाय

इसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. सुबह के समय प्रदेश के एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर का कोहरा अथवा धुंध छाए रहने की संभावना है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details