पटना: बिहार में अभी भी मानसून (Monsoon in Bihar) सक्रिय है. मौसम विभाग ने बिहार के 24 जिलों के लिए ब्लू अलर्ट (Blue Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन जिलों के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है. वहीं, राजधानी पटना में बादल छाये हैं, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें -कोसी, गंडक समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) ने नवादा, नालंदा और सारण के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिशहोने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.
बता दें कि बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता भी लगातार देखने को मिल रही है. राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहे. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश पर दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि बुधवार को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है.