बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - Meteorological Center Patna

बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) पूरी तरीके से सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश भी लगातार दर्ज की जा रही है. ऐसे में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के अंदर राज्य के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर...

weather
weather

By

Published : Jul 4, 2021, 7:02 AM IST

पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) अभी भी सक्रिय है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने रविवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. जारी येलो अलर्ट (Yellow Alert) के मुताबिक दरभंगा, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सारण, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें -सावधान रहें! मसौढ़ी में ठनका गिरने से 1 किसान की मौत, धान रोपनी के दौरान हुई घटना

तापमान में दर्ज की गई बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बारिश होने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य के सभी स्थानों पर सामान्य से तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

बिहार के इन स्थानों में वर्षापात
मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज हुई है. बिहार के बीरपुर में 18 सेंटीमीटर, बगहा, भीम नगर में 13 सेंटीमीटर, तैयबपूर 11 सेंटीमीटर, गौनाहा व ठाकुरगंज 10 सेंटीमीटर, नरपतगंज व गलगलिया 8 सेंटीमीटर, जयनगर 7 सेंटीमीटर, माधवपुर 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. एक चक्रवाती परिसंचरण उड़ीसा से समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. जो हो धीरे-धीरे नॉर्थईस्ट बिहार की तरफ बढ़ रहा है.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के रभंगा, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सारण, लखीसराय और बेगूसराय में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिशहोने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.

इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.

बिजली गिरने पर क्या करें

  • सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है.
  • दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें.
  • पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं.
  • जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें.
  • घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें.
  • बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.

यह भी पढ़ें-

Bihar News: वज्रपात से 24 घंटे में 15 लोगों की गई जान, सहरसा में सबसे ज्‍यादा 5 मौतें

आकाशीय बिजली गिरने के दौरान ऐसे बचाएं अपनी जान, इन बातों का रखें ध्यान

इधर ट्रक... उधर बस... देखते ही देखते सड़क पर बन गया 'होल', लोग बोले- अब क्या होगा

बगहा: नगर परिषद का दावा हुआ फेल, लोगों के घरों में घुसा पानी

देखें LIVE VIDEO: कैसे चंद सेकेंड में सिकरहना नदी में समा गया मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details