पटना:बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon in Bihar) अभी भी सक्रिय है. ऐसे में मौसम विभाग (Weather Department) ने रविवार को अगले कुछ घंटों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. जारी येलो अलर्ट (Yellow Alert) के मुताबिक दरभंगा, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सारण, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें -सावधान रहें! मसौढ़ी में ठनका गिरने से 1 किसान की मौत, धान रोपनी के दौरान हुई घटना
तापमान में दर्ज की गई बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बारिश होने के बाद भी दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य के सभी स्थानों पर सामान्य से तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
बिहार के इन स्थानों में वर्षापात
मौसम विभाग केंद्र पटना (Meteorological Department) के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज हुई है. बिहार के बीरपुर में 18 सेंटीमीटर, बगहा, भीम नगर में 13 सेंटीमीटर, तैयबपूर 11 सेंटीमीटर, गौनाहा व ठाकुरगंज 10 सेंटीमीटर, नरपतगंज व गलगलिया 8 सेंटीमीटर, जयनगर 7 सेंटीमीटर, माधवपुर 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. एक चक्रवाती परिसंचरण उड़ीसा से समुद्र तल से 1.5 और 3.1 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. जो हो धीरे-धीरे नॉर्थईस्ट बिहार की तरफ बढ़ रहा है.
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के रभंगा, मधुबनी, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सारण, लखीसराय और बेगूसराय में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिशहोने की संभावना है. इन जिलों के कुछ भागों में करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर में यलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव जारी है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं.