पटना:बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई थी. हालांकि पिछले एक-दो दिनों से तापमान में थोड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश होने के कारण कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है. वहीं, राज्य में आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमानमें गिरावट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा और कई हिस्सों में बारिश हुई. बिहार के रजौली, त्रिवेणीगंज और गौनहर सहित कुछ स्थानों पर 2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. राज्य में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया है.
तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना
बताया जा रहा है कि एक चक्रवाती परिसंचरण बिहार और पड़ोसी राज्यों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से राज्य में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान के 36 जिलों (पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, पटना, गया, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय और खगड़िया) के अधिकांश भागों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.