बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम रहेगा शुष्क, तापामान में होगी क्रमिक वृद्धि

बिहार में मौसम एक बार फिर से शुष्क बनी हुई है. बिहार में साल 2021 में अब तक सबसे गर्म दिन 22 मार्च को को दर्ज किया गया. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

मौसम
मौसम

By

Published : Mar 24, 2021, 2:09 AM IST

पटना:बिहार में मौसम एक बार फिर से शुष्क बनी हुई है. बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. बिहार में साल 2021 में अब तक सबसे गर्म दिन 22 मार्च को को दर्ज किया गया. सबसे अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया. वहीं, मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में की स्थिति शुष्क बनी हुई है.

पढ़ें:बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में ओलावृष्टि, बारिश की संभावना

पहाड़ो से मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदला
दक्षिण भारत के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक इस समय मौसम बदला हुआ है. बदलते मौसम का कारण वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ है. जोकि इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के पास है. इसके प्रभाव से विकसित हुए चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर है. साथ ही एक और चक्रवाती सिस्टम दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर भी है.

मौसम विभाग

तापमान हो रही क्रमिक वृद्धि का अनुमान
इन तीनों मौसमी घटकों से उत्पन्न नवनियुक्त हवाएं बंगाल की खाड़ी अरब सागर से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर पहुंचकर अपना असर दिखाना शुरू कर रही है. इसका प्रभाव फिलहाल बिहार पर नहीं है, लेकिन ठंडी पश्चिमी हवा का प्रवाह 26 मार्च तक यूं ही बना रहेगा. जिससे अधिकतम तापमान को नियंत्रित रहेगी, लेकिन उसके बाद दिन के तापमान में क्रमिक वृद्धि का अनुमान है.

वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details