पटनाःमौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार में 15 से 20 जून के आसपास भारी बारिश होगी. साथ ही इस बार भी पटना में बाढ़ के आसार है. जिससे लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.
इस बार भी बिहार में होगी भारी बारिश, रहें सतर्क : मौसम विभाग - बाढ़ के आसार
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि मानसून मुख्यत: जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ये चार महीने होते हैं. इस बार 895 मिलीमीटर से लेकर 1050 मिलीमीटर के आस-पास तक बारिश होने के आसार है.
लोगों सतर्क रहने की जरूरत
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि कि मानसून मेनली जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर ये चार महीने होते हैं. इस बार 895 मिलीमीटर से लेकर 1050 मिलीमीटर के आस पास तक बारिश होने के आसार है. इसमें 8 प्रतिशत प्लस माइनस हो सकता है. उन्होंने कहा कि राजधानीवासियों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
बाढ़ की संभावना
आनंद शंकर ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी पटना में बाढ़ की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले साल दो भागों में बारिश हुई थी. पहली 8 से 12 जुलाई के बीच और दूसरी 26 से 30 सितंबर के बीच हुई थी. इस दौरान 1050 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई हुई थी. जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी.