पटना:मौसम विभाग ने बिहार के लिए फिर से रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के आधा दर्जन जिलों में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट के मुताबिक प्रदेश के भागलपुर और सबौर के इलाके में सबसे ज्यादा बारिश होने का अंदेशा है.
वहीं, राजधानी पटना में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का कहर जारी है. मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. तेज बारिश को देखते हुए राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. फिलहाल लोगों का जीवन थम सा गया है. पटना की सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया है. वहीं, राजधानी के कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. आशियाना दीघा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी जल जमाव है, जबकि जल निकासी के लिए बना नाला भी लबालब है.