पटना: बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के9 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारीकिया है. मौसम विभाग ने बिहार के औरंगाबाद, रोहतास ,अरवल, भभुआ, मधेपुरा, सहरसा, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा, लखीसराय जिले के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें :बिहार में मौसम रहेगा शुष्क, अगले 48 घंटों में तापमान बढ़ने की संभावना
9 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के इन 9 जिलों के कुछ भागों में आने वाले अगले दो से तीन घंटों में हल्का या मध्यम वज्रपात और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है जताई गई है. इन जिलों में विभिन्न माध्यमों के द्वारा तात्कालिक अलर्ट जारी कर दिया गया है.
तेज रफ्तार से चलेगी हवाएं
साथ ही बिहार के इन जिलों के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है. आपको बता दें कि बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ था. तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पहले भी कहा था कि आने वाले अगले दो से तीन दिनों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.