बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सावधान! बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना - बिहार में बारिश

मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में वज्रपात, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है.

-bihar
-bihar

By

Published : May 17, 2021, 7:44 PM IST

पटना:पिछले कुछ दिनों सेबिहार में मौसम ने तेजी से करवट ली है. मौसम विभाग ने एक बार फिर बिहार के कई जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार के रोहतास, औरंगाबाद और गया में वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

हवा की रफ्तार रहेगी 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे
बिहार के इन सभी जिलों में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:चक्रवात तौकते की मार, अब तक आठ लोगों की मौत

वहीं, मौसम विभाग पटना के मुताबिक पूर्वी बिहार को छोड़कर पूरे बिहार में गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार बने हुए हैं. इधर बंगाल की खाड़ी और गांगेय क्षेत्र में विशेष चक्रवातीय क्षेत्र सक्रिय है. इससे बिहार में बंगाल से नमीयुक्त हवाएं तेजी के साथ दस्तक दे सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details