बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महिला दिवस: एसएसबी की महिला जवानों ने लगायी हथियारों की प्रदर्शनी, आधी आबादी को दिया ये संदेश - पटना में हथियारों की प्रदर्शनी

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) है. ऐसे में पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में एसएसबी टीम के द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें महिला एसएसबी की जवानों ने सभी लड़कियों को हथियारों की ट्रेनिंग दी. पढ़ें पूरी खबर..

Weapons exhibition at JD Womens College Patna on Womens Day
Weapons exhibition at JD Womens College Patna on Womens Day

By

Published : Mar 8, 2022, 2:12 PM IST

पटना:आज के जमाने में लड़कियां किसी से कम नहीं है. चाहे वह आसमान हो या जमीन लड़कियां हर जगह अपना परचम लहराती नजर आ रही हैं. उसी कड़ी में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज (Weapons exhibition at JD Womens College Patna ) में एसएसबी टीम के द्वारा एक प्रदर्शनी (Arms Exhibition In Patna) का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में महिलाओं को सीमा सुरक्षा बल के द्वारा हर एक पहलुओं की ट्रेनिंग दी गई. तरह तरह के हथियारों की भी प्रदर्शनी लगायी गयी.

पढ़ें- महिला दिवस पर कांग्रेस विधायक के बयान पर जमकर बवाल, बोले- 'ढोल पशु शुद्र नारी ये हैं ताड़न के अधिकारी'

हथियारों की प्रदर्शनी: इस प्रदर्शनी में पहुंची महिलाओं ने एसएसबी के जवानों से बहुत कुछ सीखा. लड़कियां किस तरह से अपने करियर को संवारें जिसको लेकर एसएसबी की महिला जवानों द्वारा हथियार संबंधित जानकारी दी गयी. एसएसबी की महिला जवान द्वारा बताया गया कि मेरे अंदर देशभक्ति का जुनून था. ट्रेनिंग के समय थोड़ी परेशानी जरूर हुई थी लेकिन अब कोई परेशानी नहीं होती है. ऐसे में उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर उन तमाम युवतियों को कहा कि लड़कियां आज किसी से कम नहीं है. हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी दिखा रही हैं. कोई काम बड़ा नहीं होता है. जब मन में विश्वास और जुनून हो तो सभी कामों को पूरा किया जा सकता है. इसी संदेश के साथ उन्होंने महिला दिवस पर सभी लड़कियों को शुभकामनाएं भी दी हैं.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022: घूंघट में ही रह जाता शारदा सिन्हा का टैलेंट...अगर सास से ना मिलता चैलेंज

SSB जवान ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं: एसएसबी जवान पिंकी कुमारी ने कहा कि '84 एमएम रॉकेट लांचर को मैं कमांड करती हूं. पांच साल ज्वाइन किए हो गए हैं. महिला दिवस के मौके पर मैं महिलाओं से कहना चाहूंगी कि सभी क्षेत्रों में आगे आएं और बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सख्त जरूरत है. तभी महिला दिवस असल मायने में सार्थक होगा. मैं सभी महिलाओं को आज के दिन की शुभकामनाएं देती हूं.'

महिला दिवस पर हथियारों की प्रदर्शनी

पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल: पगडंडियों पर चलकर 'पद्मश्री' सम्मान तक पहुंची किसान चाची, हजारों महिलाओं की बदल रहीं तकदीर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: बता दें कि महिलाओं को मान-सम्मान देने के लिए हर साल 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महिलाओं की उपलब्धियों और के लिए इसका जश्न मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने का मकसद उन महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं. पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 1975 में मनाया गया था जब इसे संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा मान्यता दी गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details