पटना:तापमान चढ़ते ही पटना से सटे मसौढ़ी में पानी की किल्लत (Water scarcity in Masaurhi villages) शुरू हो गयी है. राजधानी पटना से महज 40 किलोमीटर दूर मसौढ़ी के विभिन्न गावों में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी की कमी से लोग परेशान हो चुके हैं और वे अब आंदोलन पर उतारू हो चुके हैं. लोग पर सड़क पर उतर गये हैं. ईटीवी भारत की टीम ने मसौढ़ी के कुछ ऐसे इलाकों का दौरा किया जहां पानी की किल्लत सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में सर्दियों का एहसास: 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच घना कोहरा.. विजिबिलिटी हो गई ज़ीरो
इन इलाकों में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत नल जल का बुरा हाल है. इस योजना की शुरुआत 5 साल पहले हुई थी लेकिन आज भी हालात वही हैं. कहीं नल का जल नसीब नहीं हो रहा है जो कहीं टावर तो लगा है लेकिन टंकी का पता नहीं है. गांवों में इक्का-दुक्का चापाकल हैं जहां पर रोज सैकड़ों लोग सुबह और शाम पानी के लिए जंग लड़ते नजर आते हैं. सरकारी चापाकल खराब हो चुके हैं.