पटना: जल संसाधन विभाग की बाढ़ और सिंचाई प्रक्षेत्र से जुड़ी कई योजनाएं वर्ष 2021 में पूरी हो जाएंगी. इन योजनाओं के पूरा होने से लाखों लोगों को सिंचाई की सुविधा और बाढ़ से राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री के चुनावी वादे और ड्रीम प्रोजेक्ट हर खेत को पानी पहुंचाने और गंगा उद्धव योजना का पहले चरण का काम भी पूरा हो जाएगा.
जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाएं जो नए साल में लोगों के लिए मददगार बनेगी-
हर खेत तक सिंचाई का पानी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम के टेक्निकल सर्वे का काम शुरू हो गया है. इसे 100 दिन के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. सर्वे पूरा होने के बाद हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचने के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा.
गंगा जल उद्वह योजना
जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी गंगा जल उद्वह योजना के पहले चरण का काम 2021 में पूरा हो जाएगा. इससे गया और राजगीर को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी. पहले चरण में दोनों शहरों के लिए वर्ष 2021 तक के लिए प्रक्षेपित जल की मांग क्रमशः 43.0 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) और 7.0 एमसीएम की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
पश्चिमी कोसी नजर परियोजना
इस परियोजना से दरभंगा और मधुबनी जिले के लाखों किसान लाभान्वित होंगे. 2021 में इस योजना के झंझारपुर शाखा नहर के खैरी उपवितरणी वि.दू 41.00 से वि.दू 138.00, डुमरिया उपवितरणी के वि.दू 0.00 से वि.दू 24.24 तक और चिकना उपवितरणी के वि.दू 2.36 से वि.दू 31.80 तक का अवशेष कार्य पूर्ण हो जाएगा.
झंझारपुर शाखा नहर के वि दू 0.00 से वि.दू 41.00 और वि दू 41.00 से वि.दू 138.00 तक का पुनर्स्थापना कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इसी योजना के अंतर्गत उग्रनाथ शाखा नहर के वि.दू 48.28 से 120.18 तक और इसके चार अदद उपवितरणी में अवशेष मिट्टी एवं संरचना कार्य, काकरघाटी शाखा नहर के वि.दू 82.10, 125.00 से निसृत क्रमशः गोकुल, बरुआर उपवितरणी का अवशेष मिट्टी और संरचना कार्य भी वर्ष 2021 में पूरा हो जाएगा.
पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल केवटी के अंतर्गत पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के किंग्स नहर से निस्सृत वलाट उपवितरणी, दड़ीमा उपवितरणी, परसौनी उपवितरणी, सिमरी उपवितरणी एवं बरही उपवितरणी का अवशेष कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.
अभिषेक पुष्करणी सरोवर को किया जाएगा पुनर्जीवित
वैशाली में प्रसिद्ध विश्व शांति स्तूप के निकट करीब 2500 साल पुराना अभिषेक पुष्करणी सरोवर स्थित है. यह प्राचीन सरोवर पूर्णतः सूख गया था. जल संसाधन विभाग सरोवर को पुनर्जीवित कर रहा है. इसके लिए वैशाली शाखा नहर से प्रेसर पाइप के माध्यम से जल की आपूर्ति की जाएगी. यह कार्य जुलाई 2021 तक पूर्ण कर ली जाएगी.
बाढ़ से सुरक्षा की योजनाएं
बाढ़ से सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग के माध्यम से निरंतर प्रयास किया जाता रहा है. 2021 में भी कई बाढ़ सुरक्षात्मक योजनाओं को जल संसाधन विभाग के माध्यम से पूरा किया जाएगा. बदलाघाट नगरपाड़ा तटबंध, खगड़िया की किमी 17.5 से 35.615 के बीच कुल 16.675 किमी की लंबाई में तटबंध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और शीर्ष पक्कीकरण कार्य, रोसड़ा बूढ़ी गंडक वाया तटबंध के किमी 85.00 से 98.00 तक उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण कार्य पूरा किया जाएगा.
बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य होंगे पूरे
कमला बलान तटबंध के किमी 102.38 से किमी 105.35 तक तटबंध का विस्तारीकरण और तीन अदद एंटी फ्लड स्लुइस निर्माण और नए तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण होगा. 2021 में बख्तियारपुर बाढ़ प्रमंडल अंतर्गत सरकट्टी जमींदारी बांध, लालपुर नीरपुर जमींदारी बांध, कोंदी जमींदारी बांध, दरवे बहादुर जमींदारी बांध, बाथोई जमींदारी बांध के उच्चीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य और पटना जिला के अंतर्गत घोसवरी प्रखंड के त्रिमुहान ग्राम में मुहाने नदी के दाएं किनारे पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य भी पूरा किया जाएगा.