पटना: राजधानी का कदमकुआं थाना बारिश के पानी में पूरी तरह डूब गया था. जिससे यहां रखे कई दस्तावेज बारिश की भेंट चढ़ गए. बारिश का पानी अब निकल गया है. जिससे यहां के हालात सुधरने लगे हैं.
6 फीट था पानी का स्तर
कदमकुआं थाने में पानी का स्तर 6 फीट तक पहुंच गया था. इससे वहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई थी. कई दिनों तक थानेदार, दारोगा स्तर और सिपाही स्तर के कर्मचारी वैकल्पिक व्यवस्था कर काम कर रहे थे. बुधवार को राजेंद्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम का पानी निकलने से थाने में मौजूद पानी भी बाहर निकल गया. जिससे थाने की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है.
कदमकुआं थाने से निकला पानी इलेक्ट्रॉनिक सामान हो गए खराब
पुलिसकर्मियों ने बेंच के ऊपर कुर्सी रखकर थाने में मौजूद दस्तावेजों को बचाने की पूरी कोशिश की. जलजमाव के कारण थाना परिसर में मौजूद कंप्यूटर सीपीयू और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से खराब हो गए हैं.
खराब हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान और दस्तावेज एक-दो दिनों में हालात होंगे सामान्य
करीब 10 दिनों के बाद थाने में पहुंचे कदमकुआं थाना के थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया कि सफाई शुरू कर दी गई है. भीगे दस्तावेजों को सुखाने की प्रक्रिया चल रही है. एक-दो दिनों में यहां पहले की तरह काम होने लगेगा.