बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं कंकड़बाग के लोग, जनप्रतिनिधियों पर नहीं रहा भरोसा - nitish kumar

राजधानी के कंकड़बाग इलाके की स्थिति बदहाल है. यहां अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, लोग अपने जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए योजनाओं और काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.

हालात कुछ ऐसे भी

By

Published : Oct 2, 2019, 7:35 PM IST

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग में जलजमाव से स्थिति बदहाल है. पिछले 5 दिनों से नारकीय जीवन जी रहे कंकड़बाग के लाखों लोग अब अपने जनप्रतिनिधियों को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम भी हुआ है, उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इसके कारण आम लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पूरे इलाके की जमीनी हकीकत जानने ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा और अविनाश ने जब लोगों से उनके हालातों के बारे में जाना. वर्तमान में सभी अपने जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आ रहे हैं.

क्या बोले लोग ( ग्राउंड रिपोर्ट)

यहां ये स्थिति...
कंकड़बाग की मुख्य सड़क पर स्थित ऑटो स्टैंड के पास अभी घुटने भर से ज्यादा पानी जमा है. वहीं, जबकि अंदर के इलाकों में और गली मोहल्लों में करीब 3 फीट पानी अब भी जमा है. लोगों के लिए रहने और खाने के साथ-साथ पीने के पानी की जबरदस्त किल्लत है. नालियों का पानी घर में घुसकर सड़ांध मार रहा है. बदबू से लोग परेशान हैं. बीमारी फैलने का डर है लेकिन इन सबके बीच जीना मजबूरी है.

हालात कुछ ऐसे भी

सरकार के दावे फेल
सरकार चाहे लाख दावे करे, लेकिन जिन मशीनों के भरोसे पानी निकालने का इंतजार लोग कर रहे हैं, वो मशीनें भी लगता है दगा दे रही हैं. कंकड़बाग नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने एक निजी संस्था की तरफ से राहत सामग्री बांटी जा रही है और उसमें लोग टूट पड़े हैं कि उन्हें पानी-दूध किसी तरह मिल जाए. वहीं, आसपास के झोपड़पट्टी के रहने वाले लोग और सब्जी विक्रेता परेशान हैं क्योंकि उनकी रोजी-रोटी छिन चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details