पटना:राजधानी पटना में मंगलवार को हुए 1 घंटे की मूसलाधार बारिश के बाद दिन भर शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बनी रही. कई वीआईपी एरिया में भी यही नजारा देखने को मिला. वहीं सरदार पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट जाने के क्रम में रास्ते पर घुटने भर पानी नजर आया.
पटना: बरसात के बाद वीआईपी इलाके में जलजमाव की बनी स्थिति, लोगों को हो रही परेशानी - बरसात
राजधानी पटना के एयरपोर्ट रोड में बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं उस रास्ते से गुजरने वाले बाइक सवार लोगों के जूते मोजे तक पानी में भीग गए.
लोगों को हो रही परेशानी
दरअसल, एयरपोर्ट रोड पर पानी जमा होने के कारण एयरोनॉटिकल इंस्टीट्यूट के कैंपस में भी पूरा पानी घुसा हुआ नजर आया. बारिश का पानी सड़क पर जमा होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं उस रास्ते से गुजरने वाले बाइक सवार लोगों के जूते मोजे तक पानी में भीग गए. कई बार फोर व्हीलर जब रास्ते से गुजरी तो पैदल चलने वाले राहगीरों के ऊपर पानी के छींटे पड़ने से राहगीर भी भीग गए.
सड़क पर जल जमाव
बता दें कि पटना में हल्की बारिश होने के बाद जलजमाव की स्थिति कोई नया मामला नहीं है. नगर निगम हमेशा यह दावा करता है कि बारिश के बाद 1 घंटे के भीतर पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था है, लेकिन फिर भी नाली की उचित साफ-सफाई ना होने के कारण बारिश खत्म होने के कई घंटों बाद तक सड़क पर जल जमाव की स्थिति बरकरार रहती है.