पटनाःराजधानी पटना में कल से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है. बारिश के बाद पटना की सभी सड़कों पर जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है. पटना के बेली रोड के हालात भी सही नहीं हैं. बेली रोड से एयरपोर्ट जाने वाली सड़कों पर भीषण जलजमाव हो गया है.
सरकारी दावे की खुली पोल
सरकार जलजमाव को लेकर लगातार यह दावा करती रही है कि इस बार पटना में कितनी भी बारिश हो जलजमाव की स्थिति नहीं होगी. लेकिन जिस तरह बेली रोड जैसी ऊंची सड़कों पर जलजमाव का नजारा दिख रहा है, इससे सरकारी दावे की पोल खुल रही है.
ठीक से नहीं हुई नाले की उड़ाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार भी ठीक से नाले की उड़ाही समय से नहीं की गई. यही कारण है कि लोगों के घरों तक पानी भर गया है. जलजमाव को लेकर स्थानीय लोग सरकारी दावे को झूठा बताते हैं. इनका साफ कहना है कि नाले की सफाई नहीं होने से ऐसे हालात बने हैं.
ये भी पढ़ेंःबगहा: फिर बढ़ने लगा गंडक का जलस्तर, प्रशासन ने की लोगों से सावधान रहने की अपील
कागजों पर ही सरकारी दावे मजबूत
राज्य सरकार के आला अधिकारी राजधानी पटना में जलजमाव को लेकर कितने भी दावे कर ले, लेकिन बारिश होते ही उनकी हकीकत सामने आ जाती है. आनन-फानन में नगर निगम पानी निकालने की बात करने लगता है. निश्चित तौर पर जो परेशानी जलजमाव को लेकर पिछले साल हुई थी, इस बार भी कमोबेश हालात वैसे ही दिख रहे हैं. सरकारी दावे तो सिर्फ कागजों पर ही नजर आते हैं.