पटना:मानसून की शुरुआती बारिश ने बिहार सरकार सहित पटना नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. राजधानी में जलजमाव की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि आम से लेकर खास तक सभी परेशान हो गए हैं. ऐसा ही कुछ नजारा रविवार की सुबह पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के आवास पर दिखा.
आलम ये है कि वहां के सुरक्षाकर्मी हाथों में जूता लेकर आवास से बाहर निकलने को मजबूर हैं. वहीं, मंत्री नंदकिशोर यादव इस मामले पर चुप्पी साधे नजर आ रहे हैं.
ये कोई पहली बार की घटना नहीं है. पिछले साल भी जलजमाव ने पटना में तबाही मचाई थी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव के आवास में उस समय भी पानी भरा था. साल बदल गए पर हालात नहीं बदले हैं. आवास में जलजमाव को लेकर सवाल पूछने पर बिहार सरकार के मंत्री ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश
दरअसल, शनिवार रात से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस कारण पटना के कई इलाकों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इस बार मौसम विभाग का अनुमान है कि बिहार में अच्छी मानसून की बारिश होगी. पिछले साल बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में कई दिनों तक जलजमाव लगा रहा था. इसे देखते हुए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए थे.
पथ निर्माण मंत्री के आवास में घुसा पानी पिछले दिनों CM ने किया था निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों जलजमाव ना हो इसकी तैयारी का जायजा लिया था. कई संप हाउस और ड्रेनेज सिस्टम का भी निरीक्षण किया था. वहीं, नगर निगम और नगर विकास मंत्री के तरफ से बार-बार दावा भी किया जा रहा है, लेकिन कुछ ही देर की बारिश से पटना डूबता नजर आ रहा है.
शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश बहरहाल, नगर निगम जो दावा कर रहा है कि यदि इस बार शहर में जलजमाव हुआ तो वह किसी भी अधिकारी या कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि विभाग क्या कार्रवाई करता है.