पटनाःमंगलवार को राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद जगह-जगह जलजमाव हो गया. वहीं, पटना एम्स में भी बारिश का पानी घुस गया, इससे अस्पताल का बेसमेंट पूरी तरह से जलमग्न हो गया, जिसे पंपसेट लगाकर निकाला गया.
मूसलाधार बारिश की वजह से एम्स के एडमिन बिल्डिंग स्थित बेसमेंट में लगभग 5 फीट से ज्यादा पानी का जमाव हो गया. बेसमेंट में पावर स्टेशन होने के कारण एडमिन बिल्डिंग की बिजली सप्लाई भी काफी देर तक बाधित रही. हालांकि बाद में इसे ठीक कर लिया गया.
मेडिकल स्टोर में घुसा बारिश का पानी पंप सेट से निकाला गया पानी
बेसमेंट से पानी निकालने के लिए 5 बड़े-बड़े पंप सेट लगाए गए. हालांकि ज्यादा पानी होने के कारण उसे निकालने में काफी समय लगा. बेसमेंट में पानी घुसने से अस्पताल प्रशासन को आर्थिक नुकसान भी हुआ है. गौरतलब है कि बेसमेंट में ही मेडिकल स्टोर है. पानी घुसने से मेडिकल स्टोर में रखी दवाईयां बर्बाद हो गई. इसके अलावा कई और वार्ड में भी पानी घुस गया है.
पम्प सेट से निकाला जा रहा पानी मेडिकल स्टोर में घुसा पानी
फार्मेसी इंचार्च अम्बुज कुमार ने बताया कि स्टोर में 4 से 5 इंच तक पानी घुस गया, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि यदि दो दिन और ऐसे ही बारिश हुई तो स्थिति भयावह हो जाएगी. हालांकि, मेडिकल स्टोर और वार्ड से पानी निकाल दिया गया है. जल्द पानी निकल जाने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
AIMS में घुसा बारिश का पानी एम्स के बाहर जलजमाव
वहीं, वार्ड में भर्ती मरीज भी पानी घुसने से काफी परेशान दिखे. एम्स के अंदर के अलावा बाहर की स्थिति भी एक जैसी ही है. एम्स के मुख्य गेट पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जबकि एम्स के ठीक सामने वाली सड़क पर बारिश का पानी जमा है. जल जमाव के कारण मरीजों के साथ-साथ एम्स के कर्मचारी और डॉक्टर्स को अस्पताल के अंदर आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.