पटना:जिले में देर रात हुई भारी बारिश के बाद से गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है. गंगा नदी में पानी खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. घाट की सीढ़ियां पूरी तरह से डूब चुकी हैं. आलम यह है कि पानी अब शहर में प्रवेश कर रहा है. हालांकि इस खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं, ताकि लोगों को इस संकट से बचाया जा सके.
गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस खतरे से निबटने के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. बढ़ते पानी को शहर में प्रवेश करने से रोका जा सके, इसके लिए नदी किनारे बालू की बोरियां रखी जा रही हैं.
नदी किनारे रखी गई बालू की बोरियां दो दिनों तक होती रहेगी बारिश!
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार की तकरीबन सभी नदियों का जलस्तर हफ्ते भर से लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से अगले दो दिनों तक ये रफ्तार बरकरार रह सकती है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपार्ट दीघा घाट में जलस्तर सामान्य
पटना में गंगा नदी दो जगह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. एक तरफ पानी गांधी घाट के ऊपर तक पहुंच चुका है तो दूसरी तरफ हथिदह में भी गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. वहीं, दीघा घाट में जलस्तर अभी खतरे के निशान से कम बताया गया है.